Bihar Board 12th Result 2024 Live : Class 12th Inter Result Direct Links

Bihar Board 12th Result 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर जी के द्वारा आज यानी की 23 मार्च को दोपहर 1:30 PM पर Bihar Board Inter Exam का Result जारी किया जाएगा जो कि आप Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और साथ ही आप dailyresult.in पर वेबसाइट पर भी Bihar Board Inter Result 2024 को देख सकते हैं

तो नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बिहार बोर्ड Class 12th Result के बारे में, जैसा कि मैंने बताया कि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 23 March को  जारी करने वाला है, इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई । बताया जा रहा है कि 23 मार्च को 1:30 PM पर Result जारी किया जाएगा |

Bihar Board 12th Inter Result 2024

Bihar Board Inter 12th result

अगर Intermediate Exam की बात करें तो यह Exam 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक ली गई थी. जिसमें 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था. जिसमें 626431 लड़कियों और 677921 लड़कों ने परीक्षा दी थी. वहीं अगर पिछले साल यानी 2023 की inter exam की बात करें तो उसमें भी करीब 13,04,586 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.

Total Participate Students In Bihar Board Inter 2024 Exam

Bihar Board 12th Result 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा लेकिन हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल यानी 2023 में कला, वाणिज्य और विज्ञान की तीन Stream में कितने छात्र Inter Result में Pass हुए थे।

Stream Total No OF Student Total No Of Passed
Science 586532 492300
Commerce 49155 46180
 Arts 668526 553150

Bihar Board Class 12th Result 2024 Passing marks

इस बार Bihar Board 2024 Inter result के न्यूनतम उत्तीर्ण अंक क्या होंगे? हम आपको arts, commerce snd science तीनों स्ट्रीम के लिए नीचे दी गई तालिका के माध्यम से दिखाने का प्रयास करेंगे।
The minimum passing marks for BSEB 12th result 2024 Science, Arts, and Commerce are as under:

Theory 30% of the total marks in each subject.
Practical 40% of the total marks in each subject.

Bihar Board 12th Result Date 2024 & Previous Years

Bihar Board Inter result 2024 आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस इस बार होली से पहले जारी होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है और साथ ही हम यह भी देखें कि बिहार बोर्ड ने पिछले कई वर्षों के नतीजे कब और किस तारीख को जारी किए हैं।

Years Date Time
2024 23 March 1:30 PM
2023 21 march 2:00 PM
2022 16 March 3:27 PM
2021 26 March 3 PM
2020 24 March 7 PM
2019 30 March 3:15 PM

How to Check Bihar Board 12th Result 2024

सबसे पहले हम आपको स्टेप बाय स्टेप यह बताने की कोशिश करेंगे कि Bihar Board Inter Result Kaise Check kare

  • सबसे पहले आपको Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप होम पेज पर जाएंगे और फिर रिजल्ट एरिया में जाएंगे।
  • इसके बाद आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
  • इसके बाद आपको अपना विवरण भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • इसके बाद आपको रिजल्ट डाउनलोड करना होगा और प्रिंट आउट लेना होगा।

Some Important link For 12th Result

Download 12th Class Result
Link – I  |  Link – II  |  Link – III
12th Topper List
Click Here
Download 10th Class Result
Click Here
Join Our Group
TelegramWhatsapp
Official Website
Click Here

BSEB 12th Result 2024 : Details Mentioned on Marksheet

Bihar Board Inter रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपना Result जरूर देखेंगे और Marksheet भी डाउनलोड कर लेंगे, तो मार्कशीट पर आपको बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी, जिसे पहले से जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। तो यहां हम यह बताने का प्रयास करेंगे कि Marksheet पर क्या महत्वपूर्ण जानकारी है।

The following details will be mentioned on the Bihar Board inter result mark sheet 2024: 

  • Student name
  • Father’s name
  • College name
  • Roll number
  • Roll code
  • Registration number
  • Faculty/Stream (Science/Commerce/Arts)
  • Subject-wise
  • marks obtained
  • Aggregate marks
  • Result status

इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Board 12th Inter Result के बारे में सही जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आप इसमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें दे सकते हैं। और आप हमारे ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं और वहां भी हमें कुछ सुझाव दे सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा.

Leave a Comment