Bihar DCECE Paramedical Counselling 2025: PM/PMM Choice Filling, जरूरी डॉक्युमेंट और तारीखें की पूरी जानकारी देखें!


Name of Post: Bihar DCECE Paramedical Counselling 2025


Post Date / Update: 07 July 2025 | 09:28 PM 


Short Information: अगर आप बिहार के निवासी हैं और DCECE Paramedical 2025 की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने DCECE Paramedical Counselling 2025 को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, काउंसलिंग प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इसमें योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, विकल्प चयन (Choice Filling) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) जैसे चरणों को पूरा करना होगा। काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे dailyresult.info की पोस्ट को जरूर फॉलो करें।

Diploma Certificate Entrance Competitive Examination 2025

Bihar DCECE Paramedical Counselling Online Form 2025

BCECEB  (DCECE) Advt No. : 2025/01 :  Short Details of Notification

www.dailyresult.info

Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 02 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 12 मई 2025 
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 12 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • आवेदन फॉर्म में सुधार (Editing Window): 13 मई 2025 से 14 मई 2025
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 22 मई 2025
  • परीक्षा की तिथि (PM/PMM): 01  जून 2025
  • Result Available: 23 जून 2025

Bihar DCECE Paramedical Counselling 2025 Schedule: जानें चॉइस फिलिंग से लेकर एडमिशन तक की पूरी तारीखें

  • Seat Matrix वेबसाइट पर जारी होगी: 10 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन चॉइस फिलिंग शुरू होगी: 14 जुलाई 2025
  • चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2025
  • प्रथम चरण का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा: 25 जुलाई 2025
  • प्रोविजनल रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि: 26 जुलाई 2025 (केवल रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से)
  • फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा: 28 जुलाई 2025
  • 1st राउंड अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करने की अवधि: 28 जुलाई से 05 अगस्त 2025
  • दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन की प्रक्रिया: 30 जुलाई से 05 अगस्त 2025

Bihar DCECE Paramedical Counselling 2025: दस्तावेज़ सत्यापन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की पूरी सूची

बिहार DCECE पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 के दौरान दस्तावेज़ सत्यापन के समय सभी अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मूल प्रमाण पत्र (Originals) और उनकी फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है:

  • DCECE 2025 एडमिट कार्ड (PE)
  • DCECE 2025 रैंक कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र (Part A और Part B) की प्रिंट कॉपी
  • वेरिफिकेशन स्लिप – 2 प्रति
  • बायोमेट्रिक फॉर्म – 1 प्रति
  • चॉइस फिलिंग स्लिप – प्रिंट आउट
  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर – 2 प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो – 6 प्रति (वही जो एडमिट कार्ड में लगी हो)
  • दसवीं का एडमिट कार्ड (जन्म तिथि प्रमाण पत्र के रूप में)
  • दसवीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • बारहवीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate) / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • आधार कार्ड (पहचान पत्र के रूप में)
  • निवास प्रमाण पत्र (बिहार राज्य का)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि SC/ST/EBC/BC वर्ग में आते हैं)
  • आय प्रमाण पत्र (EWS/OBC/EBC वर्ग के लिए आवश्यक)
  • EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि DQ कोटि में आते हैं)
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Bihar DCECE Paramedical Counselling 2025: चॉइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

यदि आप Bihar Paramedical Counselling 2025 में भाग लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “Examinations” सेक्शन में जाकर DCECE विकल्प चुनें।
  • अब “Online Counselling DCECE (PMM/PM) 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें Application Number और Password डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद Counselling Form ओपन होगा, उसमें सभी जानकारी ध्यान से भरें।
  • फिर अपने अनुसार कॉलेज और ब्रांच का चयन करें और उसे लॉक करें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करें और प्रक्रिया पूरी करें।
  • Counselling Form का एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

Some Useful Important Links:

Direct Link of Choice Filling
Link will Active on 14-07-2025 
Download Counselling Schedule Notice
Click Here
Download Rank Card
Click Here
Join Our Group 
Telegram Whatsapp
Official website 
Click Here 

Leave a Comment