Bihar Free Chhatrawas Yojana Online Form 2024

Name Of Post: Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 : बिहार फ्री छात्रावास योजना के लिए आवेदन
Date Of Post: 06/02/2024|11:00  AM
Post Of Discription : Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024: क्या आप भी बिहार की रहने वाली मेधावी छात्रा है जो कि, फ्री छात्रावास का लाभ प्राप्त करना चाहती है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024–25 के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। इस लेख मे हम, आपको  बता  देना चाहते है कि, Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 के तहत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को 15 जनवरी, 2024 से  शुरु किया जायेगा जिसमे आप 15 फरवरी, 2024 तक आवेदन किया सकेगा

Bihar Free Chhatrawas Yojana

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024

www.dailyresult.info

Important Dates:

  • Apply Offline Start Date: 15/01/2024
  • Apply Offline Last Date: 15/02/2024
  • Exam Date: 02/03/2024
  • Result Publish: 11/03/2024
  • Enrollment: 13-23 March 2024
  • Class Start Date: 01/04/2024

Application Fee

  • No Fee for Apply Online.

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 क्या है?

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के निःशुल्क आवासन एवं शिक्षण हेतु सत्र 2024-25 के लिए कक्षा VI एवं कक्षा IX में नामांकन से संबंधित सूचना ।

बिहार के 11 जिलो में पूर्व से संचालित 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों के वर्ग – VI में 480 तथा 27 जिलों में नव संचालित 27 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों के वर्ग-VI में 1080 रिक्ति तथा वर्ग-IX में 1080 रिक्तियों के विरू) नामांकन से संबंधित सूचना

Age Limit:

  • Class VI: 10-13 Years
  • Class IX: 13-15 Years (as of 01/05/2024)

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 Instructions

  • वर्ग – VI एवं वर्ग-IX में नामांकन वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगा। कुल 100 अंको का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रत्येक विषयों से 20-20 अंको का प्रश्न पूछा जाएगा।
  • नामांकन हेतु 01.05.2024 को आयु सीमा वर्ग-VI के लिए 10–13 वर्ष एवं वर्ग – 1X के लिए 13-15 वर्ष होनी चाहिए।
  • वर्ग-IX में 40 से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र हस्तलिखित या टंकित प्रति में अपने जिला के जिला पिछडा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा किया जा सकेगा।
  • प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र संबंधित जिला के जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से निर्धारित अवधि में प्राप्त किया जायेगा।
  • आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख तक हो ।

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 Selection Process

  • हिन्दी 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • अंग्रेजी 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • गणित 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • विज्ञान 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
  • सामाजिक विज्ञान 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

How to Apply for Bihar Free Chhatrawas Yojana Form 2024?

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 मे आवेदन करने हेतु सबसे पहले अपने जिले के” जिला पिछड़ा एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय “मे जाना होगा और आवेदन पत्र (आवेदन पत्र 15 जनवरी, 2024 से प्राप्त किया जा सकेगा) प्राप्त करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा:

  • अब आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन पत्र को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व-अभिप्रमाणित करके इसके साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको आवेदन पत्र सहित सभी दस्तावेजो को अपने जिले के ” जिला पिछड़ा एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय “ मे 15 फरवरी, 2024 की शाम 5 बजे तक जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

Some Useful Important Links

Apply Offline Form

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join  Telegram Group

Click Here

Join  WhatsApp Group

Click Here

Leave a Comment