Name of Post: DTU Non-Teaching Recruitment 2025
Post Date/Update: Nov 13, 2025 | 02:48 PM
Short Information: नमस्कार दोस्तों! आज मैं आप सभी के लिए Delhi Technological University (DTU) की नई भर्ती की जानकारी लेकर आया हूँ। DTU ने Junior Office Assistant (JOA) और Office Assistant / Data Entry Operator (DEO) के Group C पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 66 पद निकाले गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और सभी आवश्यक योग्यता व निर्देशों को समझ लें।
Delhi Technological University (DTU)
DTU Non-Teaching Recruitment 2025
WWW.DAILYRESULT.INFO
Important Dates:
- Application Start Date: 10-11-2025
- Application Last Date: 30-11-2025
- Fee Payment Last Date: 30-11-2025
- Exam Date : As per Scheduled
- Admit Card : Before Exam
Application Fee:
- Gen/ OBC: Rs.1500/-
- PwBD/ EWS/ Ex-SM/ SC/ ST: Rs.750/-
- Pay fee through online mode.
Age Limit (as on 30/11/2025)
- Junior Office Assistant (JOA) : 32 Years
- Office Assistant (OA)/ DEO : 35 Years
- For Age Relaxation See Notification.
DTU Non-Teaching Recruitment 2025 : Vacancy Details – Total : 66 Posts
DTU Non-Teaching Recruitment 2025 : Eligibility Criteria
Junior Office Assistant (JOA)
- Bachelor’s Degree किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
• कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड:
- English: 35 WPM
- Hindi: 30 WPM
Office Assistant (OA) / Data Entry Operator (DEO)
- Bachelor’s Degree किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
• कम से कम 2 साल का संबंधित अनुभव Level-2 (7th CPC) में निम्न में से किसी एक संस्था में होना चाहिए:
- Central / State Government
- University
- R&D Institution
- Autonomous Body
- Public Sector Undertaking (PSU)
• कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड: - English: 35 WPM
- Hindi: 30 WPM
DTU Non-Teaching Recruitment 2025 : Post Wise Details
Junior Office Assistant (JOA)
- Total Vacancies: 50
• Category-wise:
• UR: 20
• OBC: 13
• SC: 7
• ST: 3
• EWS: 5
• PwBD: 2
Office Assistant (OA) / Data Entry Operator (DEO)
- Total Vacancies: 16
• Category-wise:
• UR: 8
• OBC: 4
• SC: 2
• ST: 1
• EWS: 1
• PwBD: Not Available for this post
DTU Non-Teaching Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
DTU की ऑफिशियल वेबसाइट dtu.ac.in ओपन करें।
Step 2: Recruitment सेक्शन खोलें
होमपेज पर Recruitment / Career ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: Non-Teaching Group C लिंक चुनें
JOA और OA/DEO वाले Non-Teaching Group C Posts लिंक को खोजें और खोलें।
Step 4: Apply Online पर क्लिक करें
नोटिफिकेशन पेज पर दिए गए Apply Online बटन पर क्लिक करें।
Step 5: रजिस्ट्रेशन करें
अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID डालकर नया रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
Step 6: Login करें
रजिस्ट्रेशन के बाद ईमेल ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
Step 7: आवेदन फॉर्म भरें
अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और अनुभव सही-सही भरें।
Step 8: दस्तावेज़ अपलोड करें
फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाण-पत्र स्कैन करके अपलोड करें।
Step 9: शुल्क का भुगतान करें
Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI से आवेदन शुल्क जमा करें।
Step 10: प्रीव्यू करें और सबमिट करें
फॉर्म को ध्यान से चेक करें और Submit कर दें।
Step 11: प्रिंट निकालें
अंत में भरे हुए आवेदन फॉर्म का डाउनलोड और प्रिंट कर लें।
Some Useful Important Links:
Apply Online |
Click Here |
Download Notification |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
Join Our Group |
Telegram
|