LNMU UG Provisional Merit List 2025 Released – Download PDF

Name of Post: LNMU UG Provisional Merit List 2025


Post Date / Update: 24/04/2025 | 09:10 PM


Short Information: नमस्कार दोस्तों! कैसे हैं आप सभी? आशा करता हूँ आप सभी अच्छे होंगे। Lalit Narayan Mithila University (LNMU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए 4 वर्षीय स्नातक (UG) पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (First Selection List) और कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। यह नामांकन Choice Based Credit System (CBCS) के तहत किया जा रहा है। जो भी पात्र छात्र-छात्राएं इस सत्र में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे 24 जून 2025 से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी ही LNMU से जुड़ी हर अपडेट को समय पर पाने के लिए dailyresult.info को ज़रूर फॉलो करें, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे छूटने न पाए।

Lalit Narayan Mithila University (LNMU)

LNMU UG Admission Provisional Merit List 2025

www.dailyresult.info

Important Dates:

Application Fee:

  • Application Start Date: 01-05-2025
  • Application Last Date: 03-06-2025 [Extended]
  • Application Submission With Late Fine: 04-06-2025 to 07-06-2025 [Extended]
  • Provisional Merit List : 24 June 2025
  • Admission Date On 1st Merit : 04 July 2025 to 14 July 2025
  • General/ OBC: Rs.500/-
  • SC/ ST: Rs.500/-
  • Pay the Application Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking.

 

LNMU UG Admission 2025: Eligibility Criteria

  1. Eligibility for UG (Arts):
    इस कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने I.A., I.Sc., I.Com या +2 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास की हो। यह परीक्षा बिहार बोर्ड या किसी अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य बोर्ड से होनी चाहिए।
  2. Eligibility for UG (Commerce):
    कॉमर्स स्ट्रीम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार ने I.A., I.Sc., I.Com या +2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की हो। यह भी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए।
  3. Eligibility for UG (Science):
    साइंस स्ट्रीम में एडमिशन के लिए केवल वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने I.Sc. या +2 साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो। यह परीक्षा बिहार बोर्ड या किसी अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य बोर्ड से होनी चाहिए।

LNMU UG Admission 2025-29: Required Documents

सभी अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट
  • प्रोविजनल मेरिट लिस्ट या Allotment Letter की कॉपी
  • 12वीं और 10वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट (CLC)
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • हालिया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण हैं)
  • ऑनलाइन फीस भुगतान की रसीद
  • अन्य प्रमाण पत्र (जैसे विकलांगता/बीपीएल – यदि लागू हो)

How To Download LNMU Merit List 2025

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में LNMU की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in को खोलें।
  • होमपेज के “Latest News / Announcements / Circulars” सेक्शन में जाएं।
  • वहां पर दिए गए लिंक “Download LNMU UG Admission 2025-29 1st Selection List” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप UG Admission Session 2025-29 के एडमिशन पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
  • आप चाहें तो मेरिट लिस्ट / सिलेक्शन लिस्ट और कटऑफ लिस्ट को PDF फॉर्मेट में सीधे होमपेज से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए Student Login Portal में जाएं और वहां अपना Application ID और Password सही-सही दर्ज करें।
  • अब “Log In” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका कॉलेज सीट अलॉटमेंट लेटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • अंत में आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें, ताकि भविष्य में किसी भी कार्य के लिए इसका उपयोग किया जा सके।

Some Useful Important Links:

Download Provisional Merit List
Click Here
Candidate Login
Click Here
Download Provisional Merit List Notice
Click Here 
Join Our Group
Telegram | Whatsapp
Official Website
Click Here

Leave a Comment